आज निकलेगी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की शाही पेशवाई, यातायात में असुविधा से बचने के लिए रूट प्लान का अवलोकन करें

आज निकलेगी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की शाही पेशवाई, यातायात में असुविधा से बचने के लिए  रूट प्लान का अवलोकन करें

abpindianews, हरिद्वार– श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की आज शाही पेशवाई निकाली जाएगी, जिसकी वजह से समय-समय पर यातायात के रूट को डायवर्ट किया जाएगा, जिसकी वजह से जहां शहर में आज दिन भर जाम लगने की आशंका बनी हुई है वही जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को भी थोड़ी परेशानी का सामना आज करना पड़ेगा, पेशवाई सुबह 10:00 बजे एसएम जेएन कॉलेज से शुरू होगी उस समय ऋषि कुल से प्रेम नगर जाने वाले यातायात को पुराना रानीपुर मोड़ से भगत सिंह चौक की तरफ भेजा जाएगा। आर्य नगर से आने वाले यातायात को सिंहद्वार की तरफ भेजा जाएगा, जब पेशवाई सिंहद्वार पहुंचेगी तो यातायात हो फ्लाईओवर से चलाया जाएगा ।इस तरह से पूरे रास्ते भर समय-समय पर ट्राफिक प्लान को तैयार किया गया है ।

पेशवाई का रूट प्लान

निरंजनी अखाड़े की पेशवाई आज एसएमजेएन कॉलेज से शुरू होकर गोविंदपुरी ,चंद्राचार्य चौक ,शंकर आश्रम, सिंह द्वार ,देश रक्षक चौराहा, दादू बाग ,कनखल झंडा चौक ,पहाड़ी बाजार, गांधी रोड शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक लालतारौ पुल, गुजरांवाला भवन, विष्णु भवन, मोदी भवन होते हुए निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share