हरिद्वार कुंभ को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी की एक और गाइडलाइन
abpindianews, देहरादून– उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के संबंध में एक और गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत डिस्ट्रिक्ट प्रशासन समेत केंद्र और राज्य सरकार के तमाम संस्थानों को कोरोनावायरस से बचाव की गाइडलाइन का हर तरीके से पालन करना होगा। मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने के भी निर्देश दिए गए है। गाइड लाइन में माना गया है कि लगातार 5 महीने कोरोना के मामलों में कमी देखी गई थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है। कोरोनावायरस को लेकर लोगो मे लापरवाही देखी जा रही है , खास तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाको में लोगों से कराया जाएगा शक्ति से गाइडलाइन का पालन।