उत्तराखंड के नए सीएम होंगे तीरथ सिंह रावत
abpindianews, देहरादून – तीरथ सिंह रावत भारतीय भारतीय जनता पार्टी से संबंधित राजनीतिज्ञ है। वह फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे और चौबट्टाखाल से भूतपूर्व विधायक (2012-2017) है, वर्तमान में तीरथ सिंह रावत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के साथ साथ गढ़वाल लोकसभा से सांसद भी हैं। पौड़ी सीट से भाजपा के उम्मीदवार के अतिरिक्त 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया था।
सर्वसम्मति से लिया गया फैसला आज 4:00 बजे लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ!
सीएम पद के नए चेहरे को लेकर जंहा धनसिंह रावत, अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक ओर सतपाल महाराज का नाम चल रहा था। कयास लागये जा रहे थे कि धन सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान सौंपी जा सकती है।
सभी कयासों को दरकिनार करते हुए ओरटी हाईकमान ने पौड़ी पर भरोसा जताया और गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान सौंपी । तीरथ सिंह रावत का लंबा राजनीतिक अनुभव और शांत और सरल स्वभाव उनके इस पद के लिए वरदान साबित हुआ।बहरहाल छन कर आ रही जानकारियों के मुताबिक नए सीएम का शपथ ग्रहण 11 मार्च होनी है।
सीएम का नाम फाइनल होने के बाद अब मंत्रिमंडल में जगह बनाने के।लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है। माना यह जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को मंत्री मंडल में जगह मिल सकती है जबकि धामी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है।