उत्तराखंड “कोरना काल” में “आपदा प्रबंधन एक्ट” के तहत जनता पर दर्ज मुकदमे होगा वापस – तीरथ सिंह रावत (CM)
abpindianews, देहरादून– मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत एक्शन मोड में नजर आ रहे है। अपने पहले ही फैसले से उन्होंने जनता का दिल जीतने का काम किया है। देहरादून में हुई पहले बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत ने लॉक डाउन के तहत पूरे उत्तराखंड में कोविड गाइडलाइंस के तहत दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले की पूरे राज्य में जमकर सराहना की जा रही है।
दरअसल लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या में नियमों का उलंघन करने वाले लोगो पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किये गए थे। लेकिन सीएम तीरथ ने इन सभी मुकदमों को वापस लेने का निर्णय किया है। मंत्रिमंडल की शपथ लेने के बाद सीएम ने सभी 11 मंत्रियों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया कि जिन लोगों पर राज्य में कोविड नियमों केे उलंघन का मुकदमा दर्ज है वापस लिया जाए।