करोना वैक्सीन लगने के बाद भी आप हो सकते है, कोरोना पॉजिटिव। उत्तराखंड सरकार ने एक अप्रैल से प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी की एडवाइजरी

abpindianews, हरिद्वार – कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी देहरादून से हरिद्वार कुम्भ में आये एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है। उक्त कोरोना पॉजिटिव अधिकारी अभी हरिद्वार कुम्भ में देहरादून से स्थानांतरित होकर आए थे और उन्होने 10 फरवरी को कोरोना की पहली वैक्सीन ली थी तथा 12 मार्च को कोरोना को दूसरी डोज ले ली थी इसके विपरीत अधिकारी फिर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जैसे ही मेला प्रशासन को यह खबर मिली तो पूरे मेला प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
वही देहरादून उत्तराखंड सरकार ने 1 अप्रैल से प्रदेश में आने वाले तमाम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत महाराष्ट्र केरल पंजाब कर्नाटका छत्तीसगढ मध्य प्रदेश तमिलनाडु गुजरात हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली या राजस्थान से सडक मार्ग, हवाई मार्ग या ट्रेन से उत्तराखंड आने वाले लोगों को आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी।