लक्सर पुलिस ने नकली नोट सहित दो मुजरिमों को रंगे हाथ दबोचा एक साथी फरार

abpindianews, हरिद्वार – लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को नकली नोटों समेत गिरफ्तार किया है।जबकि इनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा।पकड़े गए दोनों युवक इन नकली नोटों की डीलिंग करने के फिराक में थे। दोनों युवकों को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लक्सर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी के जस्सद्दरपुर की पुलिया के पास दो लड़के नकली नोट के लिए बैठे हैं। पुलिस ने इन दोनों युवकों को दबोच लिया।इनके पास से दो सौ रुपये के 130 नकली नोट बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम शोएब पुत्र मुस्लिन निवासी ग्राम सलेमपुर दादूपुर थाना कोतवाली रानीपुर व दूसरे ने अफजाल पुत्र शमशाद निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना पथरी बताया हैं।
एसपी देहात प्रबेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया लक्सर कोतवाली पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 200 रुपये के 135 नकली नोट बरामद किए गए हैं व नकली नोट छापने में इस्तेमाल किए जाने के लिए प्रिंटर, स्कैनर, स्याही, कटर भी बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया के मुंबई में नौकरी के दौरान शोएब की दोस्ती शारिक से हुई हो गई थी। शोएब मुंबई के बांद्रा इलाके में एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी करता था। वही शारिक मुंबई में पीओपी का काम करता था। दोनों की गहरी दोस्ती होने के बाद इन्होंने हरिद्वार में नकली नोट का कारोबार करने का प्लान बनाया। इसी योजना के तहत इन दोनों ने रानीपुर थाने के सलेमपुर गांव में एक कमरा किराए पर लिया। जहां पर यह लोग प्रिंटर, स्कैनर, इंक से नकली नोट छापने का काम करने लगे। इस काम में यह लोग आधे असली नोट के बदले दुगने नकली नोट देते थे। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है वहीं फरार अभीयुक्त की तलाश जारी है।