नगर निगम हरिद्वार “कल मीटिंग आज अभियान शुरू ” जनता को संक्रमण से बचाने हेतु बिना अपनी जान की परवाह किए तन मन धन से सेवार्थ समर्पित- अनीता शर्मा (मेयर)
abpindianews, हरिद्वार – प्रदेश एवं जनपद में कोरोना के बढ़ते कहर को मद्देनजर अल्प संसाधन एवं मेन पावर के बावजूद भी मेयर अनीता शर्मा अपनी जान की परवाह किए बगैर शहर की स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।प्राप्त जानकारीनुसार नगर निगम हरिद्वार के विपरीत परिवेश एवं बाहरी नेताओं एवं अधिकारियों की सांठगांठ के चलते मेयर को निरंतर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके अनीता शर्मा (मेयर, हरिद्वार) अपने स्तर से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की भरपूर प्रयास कर रही हैं।
महापौर महोदया के निर्देशानुसार कल हुई नगर निगम हरिद्वार में अधिकारियों के साथ मीटिंग मे तय हुए प्रोग्राम के अंतर्गत आज नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र में विभिन्न नालो पर नाला गैंग लगाकर सफाई व्यवस्था शुरू कराई गई। महापौर महोदया द्वारा आज नाला सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया। नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न नालो पर जेसीबी के द्वारा व सफाई कर्मचारियों के द्वारा नालों की सफाई कराई गई। मुख्य का बरसात के चलते समस्या पैदा करने वाले मुख्य स्थानों में आज पीठ बाजार का नाला,कस्सावान का नाला, गायत्री विहार भूपतवाला, शारदा नगर में ,एवं रेलवे स्टेशन के सामने शिव मूर्ति के पास नालो की सफाई कराई गई। साथ ही महापौर महोदया द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया, कि समय रहते वर्षा काल से पूर्व सभी नालों को पूर्ण रूप से साफ कराया जाए, जिससे आगामी बरसात में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।
अनीता शर्मा (मेयर) ने नगर निगम हरिद्वार की जनता से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की एंव उनके द्वारा हरिद्वार में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में साथ देने एवं हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर और निरोगी बनाने हेतु योगदान करने वाली जनता एवं सामाजिक संस्थाओं को धन्यवाद दिया।