हरिद्वार नगर निगम में नालों की विधिवत सफाई हेतु होगी कर्मचारी नाला गैंग की भर्ती एंव कार्य को सुचारू रूप से करवाने की सेनेटरी इंस्पेक्टर की होगी जवाबदेही

हरिद्वार नगर निगम में  नालों की विधिवत सफाई हेतु होगी कर्मचारी नाला गैंग की भर्ती एंव कार्य को सुचारू रूप से करवाने की सेनेटरी इंस्पेक्टर की होगी जवाबदेही

abpindianews, हरिद्वार नगर निगम हरिद्वार में मुख्य नगर आयुक्त के कार्यालय में 12:00 बजे महापौर महोदय की अध्यक्षता मे निगम क्षेत्र में नालों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में तय किया गया कि वर्तमान हो रही बरसात एवं शहरों में बरसात के चलते चौक हो चुकी नालियों की सफाई हेतु कल से नगर निगम क्षेत्र के नालों की सफाई विधिवत रूप से प्रारंभ हेतु कर्मचारी नाला गैंग की भर्ती की जाएंगी।
नालों की सफाई हेतु 3 जेसीबी का उपयोग किया जाएगा।
संसाधन कम हो तो संसाधन किराए से उपलब्ध कराए जाएं
महापौर महोदय एवं समस्त पार्षदों को नालों की सफाई की जानकारी दी जाएगी।
नालों की सफाई की सेनेटरी इंस्पेक्टर अपने सुपर विजन में कार्य कराएंगे। नाली की सफाई ठीक से हुई है इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सफाई निरीक्षक की होगी। यदि निरीक्षक के क्षेत्र में नाले की सफाई संतुष्टि जनक नहीं पाई जाती तो सफाई निरीक्षक पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सफाई निरीक्षक जो कार्य अपने क्षेत्र में करा रहे हैं उनके कार्य की मॉनिटरिंग के लिए भी चार उच्चाधिकारी तैनात किए जाएंगे। जो नाले विगत वर्ष किन्हीं कारणवश सफाई होने से छूट गए हैं, उन सभी नालों को भी सफाई की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
सर्वप्रथम उन नालों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी जो नाले बरसात में गंभीर समस्या का कारण बन जाते हैं जो लो लाइन एरिया के नाले हैं।

बैठक मैं महापौर श्रीमती अनीता शर्मा , मुख्य नगर आयुक्त कौस्तुभ मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त तनवीर मारवा ,सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी, चार सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, सुनीत कुमार श्रीकांत प्रसाद, विनीत जोली और मेयर प्रतिनिधि श्री अशोक शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी देवेश गौतम, सुनील कुमार, विदित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share