नगर निगम हरिद्वार गैर जिम्मेदार अधिकारियों की शिकायत के बाद भी नगर आयुक्त द्वारा उनको न हटाए जाने के चलते शहर में पसरी है जगह-जगह गंदगी- अनीता शर्मा (मेयर) नगर निगम हरिद्वार

abpindianews, हरिद्वार – हरिद्वार कोरोना का कहर चरम पर है। चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बीच हरिद्वार में जगह-जगह पसरी गंदगी जनता के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई है हरिद्वार ज्वालापुर और कनखल तीनों क्षेत्रों में से कोई ऐसी जगह नहीं है जहां की जनता सड़कों पर जगह जगह लगे गंदगी के ढेरो से उठती दुर्गंध परेशान नहीं है।
हरिद्वार नगर निगम मैं मेयर अनीता शर्मा से उक्त विषय में हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि नगर निगम में सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। उnन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले नगर आयुक्त हरिद्वार को शहर में फैल रही गंदगी के लिए गैर जिम्मेदार अधिकारी संजय शर्मा एवं राजेंद्र घाटक को हटाने एवं उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती हेतु लिखित में शिकायत दर्ज की गई थी।
शहर में सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त को की गई शिकायत
परंतु अफसोस आपदा संक्रमण के इस दौर में कई दिन बीत जाने के बाद भी नगर आयुक्त द्वारा अभी तक हरिद्वार में जगह-जगह फैली गंदगी के लिए गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हरिद्वार में फैली जगह-जगह गंदगी के ना उठने के चलते हरिद्वार की जनता को कोरोना एवं अन्य बीमारियों के संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है।
जय भारत सिंह (नगर आयुक्त) हरिद्वार
नगर निगम हरिद्वार में चल रही इस अव्यवस्था के विषय में मेयर ने बताया कि शहर नगर निगम में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के चलते नहीं चल पा रही सुचारू व्यवस्था। उन्होंने बताया कि वर्तमान साधन एवं अधूरी मेन पावर के चलते शहर में फैली गंदगी के निस्तारण एवं हरिद्वार में सैनिटाइज हेतु हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि दी गई शिकायत पर नगर आयुक्त द्वारा गैर जिम्मेदार अधिकारियों के हटाए जाने एवं उनके स्थान पर अन्य अधिकारी की तैनाती के बाद जल्द ही शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से संभव हो पाएगी।