प्रयागराज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं अब तक संगम में आस्था की डुबकी,,,,,
प्रयागराज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं अब तक संगम में आस्था की डुबकी,,,,,
प्रयागराज- सीएम योगी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया. प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से धन्यवाद किया।
प्रयागराज महाकुंभ में में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम
महाकुंभ 2025 के पहले दिन उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “अब तक लगभग 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम क्षेत्र में पवित्र स्नान कर चुके हैं. आज महाकुंभ 2025 के पहले ‘अमृत स्नान’ के दिन भक्तों की भीड़ लगातार संगम पर उमड़ रही है. पुलिसकर्मी वहां मौजूद हैं, और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सुरक्षा के लिए पानी के नीचे ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है. अब तक प्रयागराज और राज्य के अन्य क्षेत्रों से किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. सभी वरिष्ठ अधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. परिवहन विभाग द्वारा सड़कों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किए गए सभी इंतजाम सुचारू रूप से चल रहे हैं. प्रयागराज जाने वाले सभी मार्गों पर यातायात का प्रवाह भी पूरी तरह सामान्य है. आज के इंतजामों में जो भी कमियां दिखेंगी, उन्हें अगले ‘अमृत स्नान’ के लिए और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।