हरिद्वार मोरा तारा ज्वेलर्स की दुकान पर आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम देकर मचा दी शहर में खलबली

हरिद्वार मोरा तारा ज्वेलर्स की दुकान पर आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम  देकर मचा दी शहर में खलबली

abpindianews, हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट से हड़कंप मच गया। यहां के शंकर आश्रम चौक पर स्थित मोरा तारा ज्वेलर्स पर आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दे दिया। कार में सवार होकर आधा दर्जन से अधिक बदमाश शोरूम पर आए। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बदमाश ने गार्ड पर बंदूक तान दी बाकी बदमाश रूम के अंदर प्रवेश कर गए और बेखौफ होकर लाखों की लूट कर डाली।

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी पहुंची और जाँच शुरू की। उधर फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम के पास मोरल तारा ज्वेलर्स का शोरूम है। बृहस्पतिवार की शाम 4:00 बजे आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुसे और हथियारों के दम पर दुकान के अंदर बैठे ग्राहकों में को आतंकित करते हुए लूटपाट कर दी। इसके बाद आरोपी 10 मिनट में ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोरूम को अपने कब्जे में ले लिया और शोरूम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पड़ताल शुरू कर दी है।सीओ सिटी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share