हरिद्वार – मोरा तारा ज्वेलर्स डकैती में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, डकैतों के साथ लूट की कुछ राशि बरामद
abpindianews, हरिद्वार- हरिद्वार के शंकर आश्रम चौक के पास स्थित मोरा तारा ज्वेलर्स में हुई करोड़ो रूपये की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने डकैती करने वाले 3 बदमाश को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की निशानदेही पर डकैती के दौरान लूटे गयी एक मूर्ति और 2 लाख 16 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने ज्वालापुर कोतवाली में डकैती का खुलासा किया।
गौरतलब है कि बीती 8 जुलाई को हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में डकैती डालकर लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश लूटकर फरार हो गए थे। हरिद्वार जिले में ये अब तक कि सबसे बड़ी डकैती है।
पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा करने के लिए 10 से अधिक टीम लगाई हुई थी जो पड़ोसी राज्यों में जाकर छानबीन कर रही थी। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि शोरूम में 8 बदमाशों ने लूटकांड को अंजाम दिया था।
लूट करने के बाद ये बदमाश रुड़की स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके थे। इनमें से 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी 5 की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। शोरूम से लूटे गए ज्वेलरी और नकदी की बरामदगी के प्रयास भी जारी है। एसएसपी ने यह भी बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश शातिर अपराधी है इनके खिलाफ पूर्व में भी लूटपाट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं।