मोहन भागवत- संघ के सरसंघचालक पहुंचे हरिद्वार, कहां-कहां करेंगे शिरकत

मोहन भागवत- संघ के सरसंघचालक पहुंचे हरिद्वार, कहां-कहां करेंगे शिरकत

abpindianews, हरिद्वार– पेशे से पशु चिकित्सक और वर्तमान समय में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का वास्तविक नाम मोहनराव मधुकर राव भागवत है। इनका पूरा परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ था। मोहन भागवत के पिता मधुकर राव भागवत चंद्रपुर क्षेत्र के अध्यक्ष और गुजरात के प्रांत प्रचारक थे। मधुकर राव ने ही लालकृष्ण आडवाणी का आरएसएस से परिचय करवाया था। मोहन भागवत अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। इनके छोटे भाई चंद्रपुर आरएसएस इकाई के अध्यक्ष भी हैं। आरएसएस के पूर्व सर संघचालक कुपहल्ली सीतारमैया सुदर्शन ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में मोहन भागवत को चयनित किया था।

हरिद्वार में यहां यहां करेंगे शिरकत

9.25 -सतनाम साक्षी घाट( प्रेमनगर आश्रम के पास) लोकापर्ण सतनाम घाट,भारत माता, शौर्य स्मारक।
लोकापर्ण एंव उद्बोधन अमरापुर घाट,दीप स्तम्भ फाउंडेशन
11.30-अवलोकन व लोकार्पण, गंगा पूजन-स्वामी सर्वानन्द घाट।
3.15- उदघाटन श्रीरामतीर्थ आश्रम,दूधाधारी चौक 4.00-दिव्यप्रेम सेवा मिशन शिव ज्ञान से जीव ज्ञान।
7.00- यही संगोष्ठी पर्यावरण विषय।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share