उत्तराखंड- अशोक कुमार का “मिशन हौसला” बचा रहा है जरूरतमंद लोगों की जान

उत्तराखंड- अशोक कुमार का “मिशन हौसला” बचा रहा है जरूरतमंद लोगों की जान

abpindianews, हरिद्वार – कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस लोगों के लिए देवदूत साबित हो रही है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर मिशन हौसला नामक एक विशेष अभियान चलाया गया है।

इस अभियान के तहत कोरोना से पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों की उत्तराखंड पुलिस मदद कर रही है। पुलिस के जवान कोरोना पीड़ितों के लिए प्लाज्मा डोनेशन, ब्लड डोनेशन, राशन, दवाइयों से लेकर मरीजों को ऑक्सिजन सिलेंडर और अस्पताल में भर्ती आदि की व्यवस्था भी कर रहे है।

बुजुर्ग महिला को हॉस्पिटल ले जाते पुलिसकर्मी

हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को उनके पास शिवालिक नगर की रहने वाली युवती कृतिका ने फोन किया और बताया कि उनकी दादी की तबीयत बहुत खराब है। उन्हें अस्पताल में तुरंत भर्ती कराना बहुत जरूरी है और जरा सी भी देर हुई तो कोई अनहोनी भी हो सकती है। अमरजीत सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के कई अस्पतालों में संपर्क किया तब कहीं जाकर उन्हें उत्तरी हरिद्वार स्थित बेस अस्पताल में एक बेड मिल गया। तुरंत ही कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी शिवालिक नगर पहुंचे और कृतिका की दादी को स्वयं ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल वृद्ध महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस की इस कार्यशैली के लिए कृतिका ने कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का आभार व्यक्त किया। हर तरफ पुलिस के मिशन हौसला की भी जमकर तारीफ की जा रही है। यह एक चमत्कार ही मानो की आपदा के समय में उत्तराखंड पुलिस कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share