उत्तराखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार,11 मंत्रियों ने ली गोपनीयता की शपथ
abpindianews, देहरादून– विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल के गठन पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने वाले सभी 11 मंत्रियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए 8 कैबिनेट मंत्रियों एवं तीन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से मिलकर अपनी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे। सभी मंत्रीगण प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए मंत्रियों जिनमें बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी एवं स्वामी यतिस्वरानंद को अपनी विशेष शुभकामनाएं दी।
वहीं स्पीकर ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी पुष्पगुच्छ भेंटकर अपनी बधाई प्रेषित की।
आज शपथ लेने वाले 11 मंत्री
सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, अरविंद पांडेय, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, रेखा आर्य
नए नाम
बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी, स्वामी यतीश्वरानंद