पंजाब से आई महिला गैंग को हरिद्वार पुलिस ने चोरी की योजना बनाते रंगे हाथ पकड़ा
abpindianews, हरिद्वार– हरिद्वार पंतदीप पार्किंग कांगड़ा घाट हरकी पौड़ी के पुलिस ने समीप चार महिलाओं को यात्रियों के पर्स चोरी की योजना बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गयी महिलाओं से पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह सभी पंजाब की रहने वाली हैं और यह चोरी एवं जेब काटने का नाम करती हैं आरोपी महिलाओं ने अपने नाम मनप्रीत पत्नी जसविंदर, प्रीति पत्नी काका, मीरा पत्नी गंगू व जसविंदर पत्नी मेवा सिंह निवासीगण निवासी इंदिरा बस्ती अजनाला अमृतसर, पंजाब बताए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।