कल माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर होगी निरंजनी अखाड़े की धर्मराज स्थापना- आचार्य कैलाशानंद गिरी (महामंडलेश्वर)
abpindianews, हरिद्वार– कल शनिवार 27 फरवरी माघ पूर्णिमा के अवसर पर निरंजनी अखाड़े की धर्मध्वजा का स्थापना पूजन सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। जिसमें अखाड़े के सभी पदाधिकारी सहित सभी 13 अखाड़ो के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। धर्मध्वजा के विषय मे जानकारी देते हुए निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि धार्मिक दृष्टि से धर्मध्वजा का विशेष महत्व है। धर्म की रक्षा के लिए धर्मध्वजा की स्थापना की जाती है। इसी धर्मध्वजा के नीचे ही हम कुम्भ से संबंधित सभी कार्य करते है।
वही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने मीडिया को बताया कि निरंजनी अखाड़े की धर्मध्वजा भगवा रंग की है जिसकी लंबाई 52 फ़ीट की होती है। अखाड़े में 52 मणिया होती है। इसी धर्मध्वजा के नीचे हम कुम्भ में नागा साधुओं की दीक्षा करते है। धर्मध्वजा की स्थापना की बाद ही अखाड़े मे कुम्भ के कार्यों का शुभारंभ होता है। अखाड़े द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है कल पूरे विधि विधान के साथ धर्म ध्वजा की स्थापना की जाएगी।