देश में निरंतर बढ़ते गैस ,पेट्रोल मूल्य और महंगाई के खिलाफ लोहिया वाहिनी ने किया प्रदर्शन
abpindianews, हल्द्वानी– आज हल्द्वानी में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष हरपाल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल गैस के दामों के के वृद्धि के खिलाफ लाभ धरना प्रदर्शन किया पाल शर्मा का कहना था बढ़ती महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है रोजगार का साधन है नहीं मजदूरी बढ़ नहीं रही यह मोदी सरकार महंगाई पर महंगाई बढ़ाई जा रही है मोदी जी कहते हैं आम जनता सब्सिडी ना ले मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं लोकसभा सांसद द्वारा ली जा रही सब्सिडी क्या वह नहीं नहीं छोड़ सकते आम जनता सांसद देती है सांसद जनता नहीं देते अगर मोदी सरकार ने जल्द महंगाई कम नहीं की ममता तो समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे इस दौरान रमेश बिंद बाल संजू मौर्या बृजेश पाल प्रमोद मौर्या सोनू अंसारी