तीरथ सिंह रावत ने निभाया अपना वादा महाकुंभ में आने वाले बैरागी संतों के लिए भूमि के आवंटन का कार्य शुरू
abpindianews, हरिद्वार– हरिद्वार कुंभ 2021 के नोटिफिकेशन की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे कुम्भ तैयारियां अपने अंतिम चरणों में प्रवेश कर रही हैं । कुम्भ में आने वाले संतों के लिए भूमि के आवंटन का कार्य शुरू हो चुका है आज अपर मेला अधिकारी हैं अपने स्टाफ के साथ बैरागी कैंप पहुंचे जहां उन्होंने संतो को दी जाने वाली भूमि की नाप तोल कराई।
आपको बताते चलें कि कुंभ 2021 में अब कुछ ही समय शेष बचा है । कुम्भ में आने वाले संत अब हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए हैं। पूर्व में बैरागी संतो और शंकराचार्य द्वारा भूमि के आवंटन को लेकर सरकार और मेला प्रशासन को कई बार नाराजगी व्यक्त की गई थी। नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आने के बाद अब हरिद्वार कुंभ के कार्य में तेजी आती दिखाई दे रही है। हरिद्वार महाकुंभ में भूमि आवंटन को लेकर साधु संत नाराज चल रहे थे प्रदेश के मुखिया ने हरिद्वार आगमन पर साधुओं को भूमि के आवंटन का वादा निभाया।
आज कुंभ मेला प्राधिकरण की ओर से अपार मेला अधिकारी हरवीर सिंह अपने स्टाफ के साथ बैरागी कैंप पहुंचे जहां उन्होंने बैरागीयों को दी जाने वाली भूमि की नाप तोल करवाई। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बैरागियों की तीनों आणिया जिनके पास अपनी भूमि नहीं है और वे पूर्व के कुंभ के दौरान बैरागी कैंप में ही छावनी बनाते चले आ रहे हैं। उनको मुख्यमंत्री के आदेश पर भूमि देने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा जिस की पैमाइश आज की जा रही है उन्होंने बताया कि तीनों आणियो के श्रीमहंत जल्द ही हरिद्वार पहुंच रहे हैं जिनसे वार्ता कर आणियो को भूमि सौंपी जाएगी और फिर ये आणिया अपने संतो को भूमि देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन संतों को 2010 में कुंभ क्षेत्र में भूमि का आवंटन किया गया था उन्हें और शंकराचार्य को थी कुंभ मेले में भूमि का आवंटन जल्दी कर दिया जाएगा।