यतिस्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, सीएमओ को दिए स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के निर्देश

abpindianews, हरिद्वार – उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शहरी क्षेत्र हो या देहात बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी से संक्रमित हो रहे है। राज्य गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपनी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की दवाओं का स्टॉक, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि व्यवस्था को बारीकी से परखा। निरीक्षण में सामने आया कि इस क्षेत्र में आबादी के हिसाब से पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था नही है। मौके पर ही हरिद्वार सीएमओ को बुलाया गया और जल्द ही लालढांग क्षेत्र में ऑक्सिजन और अन्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि लालढांग क्षेत्र हरिद्वार और यूपी की सीमा पर बसा है। आबादी के अनुसार यहाँ पर पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही है। यहाँ के ज्यादातर लोग इलाज के लिए या तो यूपी जाते हैैं या फिर 30 किलोमीटर दूर हरिद्वार आते है। इसलिए ग्रामीण इलाकों में भी प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की आवश्यकता है।