हरिद्वार कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए आगे आए , सरकार को कोविड आइसोलेशन सेंटर के लिए देंगे एक आश्रम एंव आर्थिक सहायता- ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

हरिद्वार कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए आगे आए , सरकार को कोविड आइसोलेशन सेंटर के लिए देंगे एक आश्रम एंव आर्थिक सहायता- ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

abpindianews, हरिद्वारप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार को सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग मिलने लगा है, पतंजलि के बाद अब श्रीजयराम ने भी हरिद्वार के एक आश्रम को कोविड-19 के आइसोलेशन सेंटर के रूप में सरकार को देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के साथ भेंटवार्ता की। मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना से लड़ने के लिए समाज का पूरा सहयोग मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार देहरादून हाईवे पर स्थित 400 कमरों वाले श्री गंगा स्वरूप आश्रम को आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित करने की बात कही थी। जिस पर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने अपनी सहमति दी और सरकार को हर संभव मदद देने का भरोसा जताया। मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि एम्स ऋषिकेश की टीम के द्वारा इस कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जाएगा। इसके लिए एम्स ऋषिकेश प्रबंधन से बात कर ली गई है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक, शहरी विकास मंत्री वंशीधर भगत, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील सैनी व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह मौजूद रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share