कुंभ मेला एवं जिला पुलिस प्रशासन ने ज्वालापुर पांडे वाला पहुंचकर पेशवाई मार्ग का किया निरीक्षण
abpindianews, हरिद्वार– श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा एवं उनके सहयोगी किन्नर अखाड़ा के पूजनीय रमता पंच परमेश्वरओ की टोली के कल मंगलवार 2 मार्च को ज्वालापुर पांडे वाला में होने वाले उनके आगमन नगर प्रवेश यात्रा को देखते हुए कुंभ मेला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज पूरे लाव लश्कर के साथ सोमवार को पांडे वाला मंदिर परिसर पहुंचकर पंचायती धड़े के पदाधिकारियों से मिलते हुए वहां अखाड़े के संतों के लिए की जा रही कुंभ पेशवाई की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उनका जायजा लिया। जिला अधिकारी श्री सी. रविशंकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल आबूदई कृष्ण एस राज, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह एवं उनके साथ आए मेले से जुड़े तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने अखाड़ों द्वारा तय पुराने पेशवाई मार्ग गुघाल मंदिर पांडे वाला से लेकर पावधोई झंडा, चौक बाजार, कटहरा बाजार से लेकर श्री राम चौक, ट्रक यूनियन रोड से आगे अखाड़े तक के सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, नगर निगम, अग्निशमन विभाग आदि कई विभागों के अधिकारियों को पेशवाई मार्ग में आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए कार्यों को शीघ्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायती धड़े की ओर से अध्यक्ष महेश तुम्बडिया, महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, मेला संयोजक निर्मल गोस्वामी, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक, विपुल मिश्राटे, अजय है मन के, सौरभ सिकोला, अनिल कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पेशवाई रूट पर शहर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से भी वार्ता करते हुए पेशवाई यात्रा को सुरक्षित सकुशल बनाने पर उनसे सुझाव लेते हुए विचार विमर्श किया। जिस पर वरिष्ठ व्यापारी नेताओं ने जिला प्रशासन को अपनी ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही। इस मौके पर श्री राम चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, महामंत्री ओमप्रकाश पाहवा, व्यापारी नेता विपिन गुप्ता, महामंत्री विकी तनेजा आदि व्यापारी लोग उपस्थित रहे।