हरिद्वार महाकुंभ 2021 साइन बोर्ड पर मुख्यमंत्री नए और शहरी विकास मंत्री पुराने?
abpindianews, हरिद्वार– प्रदेश में बीजेेपी में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलते ही बदलने लगे हैं परदेस में लगे सरकारी हार्डिंगस एवं साइन बोर्ड। जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी तीरथ सिंह रावत को मिली वही शहरी विकास मंत्री की जिम्मेदारी अब बंशीधर भगत निभा रहे हैं। प्रदेश में हुए परिवर्तन के साथ मदन कौशिक बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष बन गए है। लेकिन अब भी हरिद्वार महाकुंभ में कई जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बोर्ड लगे दिखाई दे रहे हैं। लेकिन एक पूर्व मंत्री का सरकारी अमले में इतना खोफ है कि उन्होंने मुख्यमंत्री की तस्वीर तो बदल दी किंतु पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और सरकार के पूर्व प्रवक्ता एवं शहरी विकास मंत्री रहे मदन कौशिक की तस्वीर को बदलना भूल गए।
आपको बताते चले कि हरिद्वार में तुलसी चौक पर एचआरडीए ने हरिद्वार कुम्भ ईश्वरीय निमंत्रण का बोर्ड लगाया हुआ है जिसमें कुछ दिन पूर्व , पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ओर कैबिनेट मंत्री की फ़ोटो लगी थी, जिसमें उत्तराखंड सरकार में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद तिरथ सिंह रावत की फ़ोटो तो लग गई परंतु जाने किन कारणों से कैबिनेट मंत्री लिखी फ़ोटो नही हट पाई। अधिकारियों से पुष्टि करने पर ज्ञात हुआ कि फ़ोटो दिल्ली से बन कर आती है जहाँ से केवल एक फोटो ही आई थी जिस कारण कैबिनेट मंत्री की फ़ोटो नही बदल पाई। जल्द ही दूसरी फ़ोटो आएगी तो यह भी बदल दी जाएगी।
सवाल ये की जब मुख्यमंत्री की नई फ़ोटो बन कर आ सकती हैं तो शहरी विकास मंत्री की क्यो नहीं।