मेरठ किसान महापंचायत में बोले केजरीवाल- यदि सरकार फसलों का सही मूल्य देती तो देश का किसान आत्महत्या नहीं करता

abpindianews, मेरठ – उत्तर प्रदेश, मेरठ किसान महापंचायत में केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए ये कानून पास कराया है। यदि यह कानून पास हो गया तो इस कानून के चलते सबकी खेती इन पूंजीपतियों के हाथ मे चली जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि तीनों कृषि कानून हमारे देश के किसान भाइयों के लिए डेथ वारंट है।
केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए ये कानून पास करवाया है। केजरीवाल ने किसान नेता राकेश टिकैत के रोने का जिक्र करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जब राकेश टिकैते रो रहे थे तो मुझसे वह नजारा देखा नहीं गया।उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है, कीले ठोकी जा रही है. ऐसा तो अंग्रेज़ो ने भी हमारे किसानों पर इतने जुल्म नहीं किए थे, कितने भाजपा के शासनकाल में हो रहे हैं।
केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ”आज अपने देश का किसान बहुत ज्यादा पीड़ा में है. किसान भाई परिवार समेत 95 दिनों से कड़कती ठंड में दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं पर सरकार की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि हमारे किसान का युद्ध बेबुनियाद मुकदमे किए जा रहे हैं कितनी ही किसान भाई धरने में अपने जीवन की अवधि दे चुके हैं लेकिन सरकार को नहीं दिखाई नहीं देता। 70 सालों से देश का किसान अपनी फसलों का सही मूल्य मांग रहा है इन सालों में जितनी भी सरकारें आई उन्होंने किसानों को रिझाने के लिए अपने घोषणा पत्र में फसलों की सही मूल्य को तो रखा लेकिन उस पर अमल नहीं किया? लेकिन अगर सरकार है किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य देती तो आज देश का किसान आत्महत्या नहीं करता।