आज निकलने वाली पेशवाई में मुख्य आकर्षण होगा किन्नर अखाड़ा- लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
abpindianews, हरिद्वार – आज गुुघाल मंदिर ज्वालापुर से निकलने वाली जूना व अग्नि अखाड़े की पेशवाई में किन्नर अखाड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, कल जूना और अग्नि अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़ा की भी धर्म ध्वजा स्थापित हो गई है, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हमारे सनातनी बच्चे हमारे सनातन धर्म को समझें, सनातन धर्म मॉडर्न धर्म है स्वयं हमारे महादेव लिंग समानता की बात करते हैं, हम सब इसी धर्म के छोटे-छोटे बच्चे हैं।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार की धरती पर धर्म ध्वजा स्थापित, पेशवाई और गंगा स्नान करना किन्नर अखाड़ा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, हरिद्वार कि इस धरती पर गंगा मैया के आशीर्वाद से हमारी धर्म ध्वजा स्थापित हुई है और गंगा मैया के आशीर्वाद से ही हम जूना अखाड़े के साथ पेशवाई निकालकर शाही स्नान भी करेंगे,
त्रिपाठी ने कहा कि किन्नर अखाड़े में महिला और पुरुष सब हैं, हमारे अखाड़े सबके लिए खुला दरबार है उन्होंने कहा कि समाज में लैंगिक भेदभाव को किन्नर समाज से ज्यादा कोई नहीं जानता है। कटाक्ष क्या होता है यह भी किन्नर समाज से ज्यादा कोई नहीं झेलता है उन्होंने कहा कि सभी आडंबर से बचते हुए किन्नर अखाड़ा लगातार आगे बढ़ेगा।