उत्तराखंड “लव जिहाद” धार्मिक पहचान छुपाकर दुष्कर्म के प्रयास मामले मे खटीमा पुलिस ने आरोपी शहनवाज को किया गिरफ्तार,,,,,

उधम सिंह नगर- खटीमा कोतवाली क्षेत्र में धार्मिक पहचान छुपाकर 19 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसाने, होटल ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने तथा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के गंभीर मामले में खटीमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू उर्फ शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की ओर से 18 जनवरी को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी खटीमा नगर के एक मेडिकल स्टोर में साथ काम करते थे। युवती का आरोप है कि आरोपी ने स्वयं को “सोनू” बताकर हिंदू धर्म का होना कहा और इसी पहचान के आधार पर नजदीकियां बढ़ाईं। 18 जनवरी को वह उसे खटीमा के एक होटल में ले गया, जहां आधार कार्ड देखने पर आरोपी की असली पहचान शहनवाज (उम्र 29 वर्ष), पुत्र मोहमुद्दीन, निवासी वार्ड संख्या 06 गोटिया, थाना खटीमा, उजागर हुई। इसके बाद आरोपी ने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, जिससे भयभीत होकर पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाल खटीमा विजेंद्र शाह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक संतोषी नेगी को सौंपी गई। पीड़िता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया और न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर 19 जनवरी को आरोपी शहनवाज को खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि प्रकरण से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं तथा आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी।
