उत्तराखंड पेपर लीक कांड का मास्टर माइंड खालिद गिरफ्तार, मलिक की गिरफ्तारी से नेटवर्क के और राज खुलने की उम्मीद,,,,

उत्तराखंड पेपर लीक कांड का मास्टर माइंड खालिद गिरफ्तार, मलिक की गिरफ्तारी से नेटवर्क के और राज खुलने की उम्मीद,,,,
l
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हाई-प्रोफाइल केस के मास्टर माइंड खालिद मलिक को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले उसकी बहन साबिया को पुलिस दबोच चुकी थी। खालिद की गिरफ्तारी से इस पूरे नेटवर्क की परतें और खुलने की संभावना है।
🔴मोबाइल सर्विलांस से दबोचा गया🔴
पुलिस टीम लगातार खालिद की तलाश में दबिशें दे रही थी। उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया, जिसके आधार पर उसे हरिद्वार से पकड़ा गया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिससे कई अहम जानकारियां निकलने की उम्मीद है।
🔴परीक्षा के दिन से ही रची गई थी साजिश🔴
एसआईटी जांच में खुलासा हुआ कि खालिद परीक्षा के दिन ही हरिद्वार के एक सेंटर में खुद भी परीक्षा देने बैठा था। वह वर्तमान में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) में संविदा जेई के पद पर कार्यरत था। उसने ही परीक्षा शुरू होने से पहले असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन चौहान से संपर्क साधा और अपनी बहन की मदद करने का झांसा दिया।
जांच में सामने आया कि सुबह 11:35 बजे खालिद के मोबाइल से सुमन को प्रश्न पत्र के तीन पन्नों की फोटो भेजी गई, जिनमें 12 प्रश्न थे। सुमन ने तुरंत उनके उत्तर लिखकर 11:45 बजे वापस भेज दिए। इसके बाद यह प्रश्न पत्र और उत्तर बॉबी पंवार तक पहुंचे। पुलिस के अनुसार, यदि समय रहते अधिकृत विभाग को सूचना दी जाती तो इस कांड को रोका जा सकता था।
🔴पहले ही दबोचे जा चुके थे नकल माफिया🔴
इस प्रकरण में पुलिस पहले ही कुख्यात नकल माफिया हाकम सिंह और उसके साथी पंकज गौड़ को 12 से 15 लाख रुपये में डील करते गिरफ्तार कर चुकी थी। हाकम सिंह पूर्व में भी भर्ती घोटालों में आरोपी रह चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर था।
🔴एसएसपी ने कसा शिकंजा🔴
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एसआईटी गठित कर जांच शुरू कराई। एसपी देहात जया बलोनी को केस की जिम्मेदारी सौंपी गई। तकनीकी टीम की मदद से फरार आरोपियों की तलाश की गई और अब मास्टर माइंड खालिद की गिरफ्तारी ने पुलिस की जांच को और मजबूत बना दिया है।
🔴अब नेटवर्क पर गिरेगी गाज🔴
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खालिद की गिरफ्तारी से पेपर लीक नेटवर्क की जल्द पूरी सच्चाई सामने आएगी। जल्द ही इस गैंग से जुड़े और नाम भी उजागर हो सकते हैं।