उत्तराखंड कांवड़ मेले में डीएम और कप्तान के तालमेल से सकुशल सम्पन्न हुई कांवड़ यात्रा, पुरी यात्रा में पल पल रखी निगरानी,,,,,

उत्तराखंड कांवड़ मेले में डीएम और कप्तान के तालमेल से सकुशल सम्पन्न हुई कांवड़ यात्रा, पुरी यात्रा में पल पल रखी निगरानी,,,,,

उत्तराखंड कांवड़ मेले में डीएम और कप्तान के तालमेल से सकुशल सम्पन्न हुई कांवड़ यात्रा, पुरी यात्रा में पल पल रखी निगरानी,,,,,

हरिद्वार- धर्म नगरी हरिद्वार में कावड़ मेले में की गई व्यवस्थाओं की पुरे देश में प्रशंसा की जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने मेले में जिस प्रकार की व्यवस्थाएं की गई उससे जहां कांवड़िये खुश नजर आए वहीं स्थानीय लोग भी पुरे मेले में सुचारू यातायात हेतु पुलिस और प्रशासन की तारीफ करते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कावड़ मेले में खास कर डाक कावड़ के दौरान ट्रेफिक जाम से स्थानीय लोगों को दो-चार होना पड़ता था वह ट्रेफिक जाम इस कावड़ मेले में नजर नहीं आया। यदि व्यवस्थाओं को बनाने की बात करें तो कावड़ मेले की सारी व्यवस्थाएं बनाने का श्रेय जिले के दोनों आलाधिकारी डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को जाता है। यातायात व्यवस्था बनाने का श्रेय एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा को भी दिया जाना चाहिए क्योंकि यातायात बनाने की जिम्मेदारी उन्ही की थी और उन्होंने इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया है।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि वाकई व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित थी, यदि मैं अपने अनुभव की बात करूं तो पिछले 3 कावड़ मेलों में मैं खुद जाम में फंस चुका हूं लेकिन इस बार जाम जैसी कोई चीज नजर नहीं आई। डीएम ओर एसएसपी दोनों ही पूरे कावड़ मेले में सक्रिय रहे जिसका परिणाम रहा कि कावड़ मेला सकुशल सम्पन्न हो गया। हालांकि कावड़ मेले के शुरुआती दौर में कांवड़ियों का उग्र रुख़ देखकर लगता था कि कावड़ मेला पुलिस और प्रशासन के लिए खासा चुनौतिपूर्ण होने वाला है लेकिन प्रशासनिक सूझबूझ के चलते मेले को सकुशल निपटा लिया गया। कांवड़ियों की पुलिस से झड़प हो या तोड़फोड़ की इक्का दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो कावड़ मेला शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करा लिया गया।

कावड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दक्ष मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के बाद दोनों अधिकारियों ने महानिर्वानी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा, सचिव HRDA मनीष सिंह, एसडीएम जितेंद्र कुमार, तहसीलदार सचिन कुमार सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share