भाई ने बहन को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर जनता से किया अनुरोध- नितिन शर्मा “माना”
abpindianews, हरिद्वार– ज्वालापुर बहुचर्चित यशिका फांसी कांड को लेकर परिवार एवं स्थानीय जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि उक्त मामले में 6 लोगों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें स्वर्गीय यशिका का पति शिवम भगत पुलिस की गिरफ्त में और बाकी सभी मुजरिम फरार चल रहे हैं। फरार लोगों की गिरफ्तारी एवं यशिका की आत्मा शांति के लिए लोग सड़कों एवं सोशल मीडिया पर जमकर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। यशिका गौतम के इंसाफ के लिए कल लोग शाम 5:00 बजे ज्वालापुर फाटक से कैंडल मार्च निकालेंगे। कनखल से बीजेपी के पार्षद और यशिका के बड़े भाई नितिन शर्मा माना ने अपनी बहन के इंसाफ और मुजरिमों की सजा दिलाने के लिए जनता से अनुरोध किया। उन्होंने अपनी फेसबुक पर कहा कि,,,,,,
मैं अपनी हरिद्धार की अति सम्मानित जनता से अनुरोध करता हूँ कि जो जघन्य अपराध मेरी छोटी बहन याशिका गौतम के साथ उसकी ससुराल वालों ने किया कि उसे फांसी लगाकर मार दिया ये हरिद्धार की ही नही देश की किसी बेटी के साथ ऐसा न हो मैं ये आप से ओर अपने परमपिता परमेश्वर एवम माँ गंगा से प्रार्थना करता हूँ । मै व मेरा परिवार अपनी बहन याशिका के दोषी है जो ऐसे नींच परिवार में उसे भेज दिया । आप उसे न्याय दिलवाओ । मैं नितिन माना सभी से पैर पकड़कर ओर बच्चियों के जीवन की भीख मांगता हूं ।