श्री पंचायती दशनाम जूना अखाड़ा के रमता पंचों ने किया नगर प्रवेश मेला अधिकारी ने पुष्प मालाए पहनाकर किया स्वागत

श्री पंचायती दशनाम जूना अखाड़ा के रमता पंचों ने किया नगर प्रवेश मेला अधिकारी ने पुष्प मालाए पहनाकर किया स्वागत

abpindianews, हरिद्वार– श्री पंचायती दशनाम जूना अखाड़ा के रमता पंचों ने कुंभ नगरी हरिद्वार में नगर प्रवेश किया है। जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़ा कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी अपने किन्नर संतो के साथ नगर प्रवेश किया है अभी तक रमता पंच कांगड़ी गांव में डेरा डाले हुए थे आज शाम को जूना अखाड़े के पदाधिकारी ने पूरी शान शौकत के साथ रमता पंच और किन्नर अखाड़ा को नगर प्रवेश करवाया , जिसका चंडी घाट पुल पर पहुंचने पर मेला अधिकारी दीपक रावत द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया है।

अखाड़ों के रमता पंचों के साथ-साथ मेला अधिकारी दीपक रावत ने किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया , रमता पंच आज पांडे वाला पहुंच कर वही विश्राम करेंगे और परसों जूना अखाड़ा की पेशवाई में शामिल होकर अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगे।

आज श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के पंच परमेश्वर मंगलवार को सांयकाल शुभ मुहर्त में ग्राम काॅगड़ी स्थित प्रेमगिरि आश्रम से नगर प्रवेश के लिए कूच कर गए। रमता पंचो के नगर प्रवेश पर जिला प्रशासन एवं मेला प्रशासन ने अलग अलग संतो का माल्यापर्ण कर स्वागत गया। ये पंच परमेश्वर शुक्रवार से ही यहा डेरा डाले हुये थे।
श्रीमहंत रमता पंच भल्ला गिरि 13 मढी, श्रीमहंत आनंदपुरी 16मढी, श्रीमहंत रमणगिरि 14मढी, श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती 4मढी, अष्टकौशल श्रीमहंत भारद्वाज गिरि, श्रीमहंत शरद भारती, श्रीमहंत चेतनगिरि, श्रीमहंत महेन्द्रपुरी की अगुवाई में पंचपरमेश्वर पूरे लाव-लश्कर के साथ देर शाम पाण्डेवाला ज्वालापुर पहुंचे। जहां दत्तात्रेय भगवान के मन्दिर की स्थापना कर शिविर स्थापित कर दिया। कांगड़ी गांव से कूच करने से पूर्व रमता पंचों की आगवानी के लिए अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, सभापति प्रेमगिरि महाराज, पूर्व सभापति सोहन गिरि महाराज, उमाशंकर भारती, उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती, प्रवक्ता नारायण गिरि, सचिव मोहन भारती, महेश पुरी, गणपत गिरि,शैलेन्द्र पुरी, मछन्दर पुरी, पूर्णा गिरि, सिद्वेश्वर गिरि, शिवानंद सरस्वती, बलराज गिरि, कर्णपुरी, विजय गिरि,हीरापुरी, अशोक गिरि, थानापति नीलकंठ गिरि, थानापति रणधीर गिरि के नेतृत्व में हजारों नागा सन्यासियों तथा नागरिकों ने अखाडे के इष्टदेव की पूजा अर्चना की। दोपहर के भण्डारे के पश्चात खिचड़ी भोज का आयोजन कर पंच परमेश्वर को वहां से रवाना किया गया। प्रशासन द्वारा नगर प्रवेश के पूरे मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। रमता पंच कांगड़ी ग्राम से चण्डीघाट,चण्डी चैक से ललतारौ, बाल्मीकि चैक से बिल्वकेश्वर मार्ग से हिलवाईपास मार्ग से भगत सिंह चैक पहुंचे, जहां से भेल मध्य मार्ग से फाउण्डी गेट के सामने धीरवाली के रास्ते पाण्डेवाला पहुंचे। रमता पंचों का दुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट, ललतारौ पुल पर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों द्वारा पुष्पवर्षा और मालयापर्ण कर जोरदार स्वागत किया गया। रमता पंचो के साथ चल रहे वही जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सी रविशंकर एवं एसएसपी सैन्थिल अबुदई कृष्णराज एस के नेतृत्व में चण्डीघाट पुलिस चैकी के निकट संतो का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। जबकि मेला प्रशासन की ओर से चण्डी चौक पर रमता पंचो का भव्य स्वागत मेलाधिकारी दीपक रावत एवं मेला एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share