सेक्टर 2 बैरियर के समीप सडक के किनारे रहने वाले खानाबदोश लोगों में हुआ खूनी संघर्ष
abpindianews, हरिद्वार – आज शाम सेक्टर 2 बैरियर के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले रहने वाले खानाबदोश लोगों के दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष! दोनों पक्षों ने खुलेआम एक दूसरे पर की ईट मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए अपनी गाड़ियों को वापस मोड़ा। पुलिस के आने के बाद मामला हुआ शांत।
मामला इतना डराने वाला था कि पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से गुजरने वाले लोग दशक में आ गए छोटे वाहनों के साथ बड़े वाहनों ने भी बदला रास्ता। दोनों पक्ष सड़क के आमने-सामने से एक दूसरे पर ईटों की बरसात कर रहे थे।