उत्तराखंड के इस जिले में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 13 स्कूलो में  रहेगा 3 दिनो का अवकाश,,,,,

उत्तराखंड के इस जिले में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 13 स्कूलो में  रहेगा 3 दिनो का अवकाश,,,,,

उत्तराखंड के इस जिले में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 13 स्कूलो में  रहेगा 3 दिनो का अवकाश,,,,,

देहरादून- उप जिलाधिकारी रिखणीखाल ने अपने कार्यालय पत्र संख्या-302/20का0/2023-24 दिनांक रिखणीखाल दिसम्बर 19, 2024 के द्वारा अवगत कराया है कि तहसील रिखणीखाल के विकास खण्ड रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत आदमखोर बाघ / गुलदार के आंतक के कारण रा०प्रा०वि० कण्डिया मल्ला, रा०प्रा०वि० कण्डिया तल्ला, रा०क० उ०मा०वि० कण्डिया, रा०प्रा०वि० पीपलसारी, रा०प्रा०वि०गुठरेता, रा०प्रा०वि०सेन्धी, रा०प्रा०वि०डाबरी, शि०६०रा०३०का० डाबरी, रा०प्रा०वि०डाबरी वल्ली, रा०प्रा०वि०मैन्दणी, रा०प्रा०वि०बडकासैण रा०प्रा०वि० डोबरिया, रा०ग्रा०वि०डोबरियासार में बाघ प्रभावित उक्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 20-12-2024 से दिनांक 22-12-2024 कुल तीन दिनों का अवकाश घोषित करने की संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत की गई है।

अतः उप जिलाधिकारी रिखणीखाल की संस्तुति आख्या एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत् तहसील व विकास खण्ड रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिनांक 20-12-2024 से दिनांक 22-12-2024 तक कुल तीन दिनों का अवकाश घोषित किया जाता है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share