उत्तराखंड हरिद्वार में कॉरिडोर सर्वे टीम को व्यापारियों ने फिर बैरंग लौटाया, तहसीलदार की मौजदूगी में हुई  वार्ता,,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार में कॉरिडोर सर्वे टीम को व्यापारियों ने फिर बैरंग लौटाया, तहसीलदार की मौजदूगी में हुई  वार्ता,,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार में कॉरिडोर सर्वे टीम को व्यापारियों ने फिर बैरंग लौटाया, तहसीलदार की मौजदूगी में हुई  वार्ता,,,,,

हरिद्वार- कॉरिडोर को लेकर बाजार में सर्वे टीम के कर्मचारी फिर से नपाई करने पहुंच गए। व्यापारियों ने नाराजगी जताई तो फिर नगर कोतवाली मेें तहसीलदार की मध्यस्थता में टीम ने सर्वे का अनुमति पत्र दिखाया। मगर फिर भी टीम के लीडर की प्रजेंटेशन देने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया। व्यापारियों ने नगर विधायक मदन कौशिक से सवाल पूछा कि जब वह कह रहे हैं कि कॉरिडोर योजना रोड़ीबेलवाला में शिफ्ट हो गई तो फिर बाजार में नपाई क्यों की जा रही है। व्यापारियों ने नपाई को लेकर नाराजगी जताते हुए आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

 

 

प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर इन दिनों शहर में सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस और व्यापारी इसके विरोध में उतर गए हैं। भाजपा व व्यापारियों के कुछ गुट कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस पर भ्रमित करने का आरोप लगा रहे हैं। पिछले दिनों नगर विधायक के कॉरिडोर योजना को रोड़ीबेलवाला में शिफ्ट करने की बात कहने के बाद अब बाजारों में नपाई को लेकर फिर मुद्दा गर्मा गया।

शुक्रवार को नपाई करने पहुंचे कर्मचारियों को व्यापारियों ने बैरंग लौटा दिया था। अब शनिवार को फिर से टीम पहुंच गई, जिससे व्यापारी फिर बिफर गए। महानगर कांग्रेस व व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल और सर्वे टीम, तहसीलदार प्रियंका रानी की मौजदूगी में वार्ता हुई। सभी ने एक स्वर में बाजारों की नपाई करने का विरोध किया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि जब नगर विधायक मदन कौशिक ने काॅरिडोर योजना रोड़ीबेलवाला में शिफ्ट होने की बात कही है तो फिर अपर रोड पर नपाई का क्या औचित्य है। शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर ने कहा कि व्यापारी वर्ग में पिछले दो साल से भय की स्थिति है और हम बिना किसी सहमति के किसी भी टीम को बाजार में नपाई नहीं करने देंगे। महामंत्री अमन शर्मा और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

 

 

काॅरिडोर योजना रोड़ीबेलवाला में स्थानांतरित करने के बाद बाजार की नपाई का कोई औचित्य नहीं है। व्यापारी नेता राहुल शर्मा ने कहा कि अगर बाजार की नपाई हुई तो व्यापारी बाजार बंद कर इसका विरोध करेंगे। जिला महामंत्री संजीव नैय्यर ने कहा कि सर्वे टीम बिना सामजस्य के आगे न बढ़े। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता कमल ब्रजवासी, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, संजय त्रिवाल, अतुल चौहान, ऋषभ गोयल, गौरव मेहता, विपुल गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share