धर्मनगरी हरिद्वार वेजिटेरियन बंद और देर रात तक खुल रही हैं नॉनवेज की दुकानें? “समय रात्रि 9:15”

abpindianews, हरिद्वार – धर्म नगरी हरिद्वार से मात्र चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित उपनगरी ज्वालापुर में राम मूर्ति के पीछे खुलेआम चल रही हैं नॉनवेज की दुकानें। सर्व विदित है कि, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मे प्रदेश सरकार ने सभी आवश्यक एवं आपातकाल सुविधाओं के प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों के खोलने पर प्रतिबंध लगा रखा है।
ऐसी स्थिति में अचरज की बात है कि “राममूर्ति” ज्वालापुर रेलवे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बेखौफ खुली है नॉनवेज की सभी दुकानें। लगभग सभी मुख्य दुकानें खुली एवं उसके बाहर टू व्हीलर और गाड़ियों की लंबी कतारें बता रही है कि अंदर क्या चल रहा है।
हरिद्वार में एक और दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों को खोलने हेतु कभी ताली तो कभी थाली बजाकर प्रदेश सरकार से निवेदन और इजाजत मांग रहे है, वहीं दूसरी ओर मेन रोड पर खुलेआम बेखौफ नॉनवेज की दुकानों का खुला होना प्रदेश सरकार के आदेश की खुलेआम अवहेलना नहीं तो और क्या माने?
प्रदेश में बीजेपी की सरकार और हरिद्वार में चारों विधायक BJP के होने के बावजूद जहां एक तरफ आम दुकानदार अपनी दुकानें खोलने हेतु रोज नित नए रास्तों की तलाश एवं प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से अपने प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत मांग रहा है वही बिना किसी अति आवश्यक आवश्यकता एवं मांग के इन नॉनवेज की दुकानों का खुला होना से वहां से गुजरने वाले लोगो को अचरज में डाल रहा हैं। आपको बता दें कि यह स्थान ज्वालापुर में उस स्थान पर है जहां कुछ समय पहले भगवान श्री राम जी की मूर्ति का हरिद्वार के कई जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौजूदगी में भव्य रूप में अनावरण किया गया था।