उत्तराखंड हरिद्वार में सिड़कुल पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप,एक सेंट्रो कार व स्कूटी जब्त, 3 तस्करों को भेजा जेल,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार में सिड़कुल पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप,एक सेंट्रो कार व स्कूटी जब्त, 3 तस्करों को भेजा जेल,,,,,
हरिद्वार- एसएसपी का कड़ा अनुशासनात्मक नेतृत्व और दिन-ब-दिन बड़े खुलासे करती हरिद्वार पुलिस, मिल रही सराहना।
निकाय चुनावों के लिए वोटरों को लुभाने का प्लान, हरिद्वार पुलिस कर रही फेल, तस्करों को भेज रही जेल
शराब/नशा तस्करों में पसर रहा कानून का खौफ
हरिद्वार “सिड़कुल” पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप
03 को भेजा जेल, तस्करी में इस्तेमाल सेंट्रो कार व स्कूटी भी जब्त
हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही को मिल रही सराहना
—————————————-
आगामी निकाय चुनाव एवं राष्ट्रीय खेलों के सकुशल आयोजन हेतु हरिद्वार पुलिस अपने कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के ठोस नेतृत्व में दिन-रात फील्ड में सजग रहते हुए मेहनत कर रही है जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
ताजा मामले में हरिद्वार “सिडकुल” पुलिस द्वारा नशे की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जिसमें अलग-अलग टीमें बनाकर ग्राम ब्रह्मपुरी एवं अन्नेकी पुल के पास छापेमारी करते हुए 03 शराब तस्करों को शराब की बड़ी खेप के साथ दबोचा गया एवं तस्करी में इस्तेमाल हो रही 01 सेंट्रो कार व 01 स्कूटी को जब्त करते हुए 06 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब, 40 लीटर कच्ची शराब एवं 144 पैकेट देशी माल्टा शराब बरामद की तथा गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सराहना
स्थानीय जनता द्वारा आपराधिक तत्वों पर हरिद्वार पुलिस की पकड़ एवं लगातार हो रहे खुलासों पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के शानदार नेतृत्व व हरिद्वार “सिडकुल” पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।
नाम पता आरोपी
1-अंकित कुमार पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार।
2-कृष्ण पाल पुत्र मीर सिंह निवासी शिवम विहार कॉलोनी काला गेट रोशनाबाद थाना सिडकुल।
3-करण पुत्र मेघनाथ निवासी शनि देव मंदिर रोशनाबाद सिडकुल।
4-नाम पता अज्ञात
बरामदगी व प्रयुक्त वाहन जब्त
(1) 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग
(2) 20 लीटर अवैध कच्ची शराब
(3) 144 पैकेट देसी शराब माल्टा मार्का
(4) 20 लीटर अवैध कच्ची शराब
(5) सेंट्रो कार- 01 जब्त
(6) स्कूटी – 01 जब्त