उत्तराखंड धामी सरकार की कैबिनेट मे हुए अहम फैसले,,,,,,

उत्तराखंड धामी सरकार की कैबिनेट मे हुए अहम फैसले,,,,,,

उत्तराखंड धामी सरकार की कैबिनेट मे हुए अहम फैसले,,,,,,

देहरादून: परिवहन निगम मे मृत आश्रितो के 95 पद फ्रीज किए गए थे उन्हें खोल दिया गया है।

आवास विभाग से बड़ी खबर पेट्रोल पम्प की दूरी नाले से दूरी 5 मीटर कर दी गई है।

Ucc को लेकर हुए आदेश को लेकर बड़ा फैसला जों काम हुए है कार्यकाल बढ़ाया गए ये तमाम।

कर्मचारी बीमा और बचत योजना मे कर्मचारियों का प्रीमियम बढ़ाया गया।

समूह ग के पदों को लेकर बड़ा फैसला मृतक आश्रितो को भर्ती करने मेअब नहीं होगी कोई रुकावट।

समस्त राज्य मे सीड़ा ही करेंगी औद्योगिक इकाइयों के नक्शे पास।

अंत्योदय के कार्ड धारकों को ₹8 किलो नमक देने को मंजूरी।

पशुपालन विभाग से मोबाईल वैन सभी ब्लॉक मे देने को लेकर फैसला सरकार खुद के बजट से लेगी वैन

यूजर चार्ज अब पशु चिकित्सालय मे 75 प्रतिशत चिकित्सालय रख सकेगा 25% ट्रेजरी में जमा कराएगा

मेडिकल कालेजों मे डॉक्टरों के बांड को लेकर बड़ा फैसला अब 2 साल सीनियर रेजिडेंट के रूप मे रहेंगे

मुख्य विकास अधिकारी के 4 पद BDO कैडर से भरे जाते है अब उपायुक्त परियोजना के नाम से भरे जाएंगे

बद्रीकेदार मंदिर समिति की भर्ती नियमावली को मंजूरी दी गई

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना अब बालिका और बालक दोनों को किट देने को मंजूरी।

पुलिस विभाग मे 327 नए पदों को स्वीकृति दी गई रेवेन्यू पुलिस की जगह जों चौकी थाने बने है वहा के पद हुए स्वीकृत।

प्रमोशन मे 30 जून तक one टाइम सिथिलिकरण कोमंजूरी।

UPSE या डिफेन्स मे मेंन परीक्षा मे पास होने वाले तमाम बच्चों को अभी तक 50 हजार तैयारी के लिए दिए जाते थे अब 1 लाख दिया जायेगा।

ऋषिकेश कर्णप्रयाग के आसपास नई टाउनशिप रेलवे स्टेशनो के पास होगा निर्माण इसको देखते हुए,एक साल तक इन इलाकों मे निर्माण पर रोक लगाई गई।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share