उत्तराखंड- एलोपैथी चिकित्सा पर रामदेव के दिए गए बयान पर IMA उत्तराखंड ने भेजा रामदेव को नोटिस। रामदेव पर मुकदमे की तैयारी शुरू
abpindianews, देहरादून– भारतीय चिकित्सा संघ IMA की उत्तराखंड इकाई आज स्वामी रामदेव को अवमानना नोटिस भेजा है एसोसिएशन के वकील नरेंद्र सिंह एडवोकेट की ओर से भेजे गए इस नोटिस में स्वामी राम देव से 15 दिन के अंदर-अंदर जवाब देने को कहा गया है यह जानकारी आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अरविंद शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव की ओर से 15 दिन के अंदर उन को भेजे गए कानूनी नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं आया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा साथ ही एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें स्वामी रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा पद्धति और चिकित्सकों के बारे में की गई अभद्र टिप्पणियों पर घोर आपत्ति की गई साथ ही एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मांग की कि स्वामी रामदेव के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कल एक न्यूज़ चैनल पर आई एम ए के डॉक्टर लेले से हुई रामदेव की बहस और रामदेव द्वारा अपनी गलती को स्वीकार ने के बजाय डॉक्टर लेले के सामने रखे गए 25 सवालों पर रामदेव खुद घिरते नजर आ रहे हैं। अब रामदेव द्वारा आईएमए उत्तराखंड से मिले नोटिस के जवाब के बाद ही आईएमए उत्तराखंड द्वारा रामदेव के खिलाफ आगे की रणनीति एवं कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।