IMA ने साझा कि कोरोना संक्रमण में देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉक्टरों की जानकारी
abpindianews, नई दिल्ली – देश में आई कोरोना की दूसरी लहर में सैकड़ों लोगों ने अपनों को खोया है, दिल्ली, मुंबई समेत देश के तमाम राज्यों में कोविड के खिलाफ तैयारी नाकाफी साबित हुई, अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाईयों की भारी किल्लत रही, जिस वजह से अस्पतालों के बाहर ही मरीज़ दम तोड़ते दिखे।
लेकिन तमाम कमियों के बावजूद देश के डॉक्टरों ने कभी हार नहीं मानी, मौजूद संसाधनों के बूते ही वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कोविड मरीज़ों को इलाज़ में जुटे हैं। कोविड कि दूसरी लहर में मरीज़ों के इलाज़ के दौरान हज़ारों डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोविड से खुद संक्रमित हो गए, और दुःखद रहा कि 594 डॉक्टरों की जान कोविड के खिलाफ लड़ते लड़ते चली गई। कोविड संक्रमण में जनता की सेवा करते करते अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉक्टर्स की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जारी की गई डिटेल –
कोविड की दूसरी लहर में सबसे देश में सबसे ज्यादा दिल्ली में 107 डॉक्टरों की जान गई, तो वहीं बिहार 96, उत्तर प्रदेश 67, राजिस्थान 43, झारखंड 39 डॉक्टरों की जन सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लिस्ट जारी कर दिवंगतो को दी श्रद्धांजलि।