आपकी लाठी हक की आवाज उठाने वालों का सर फोड़ने के लिए इतनी ही बेचैन है तो आप प्रदेश की मासूम जनता का नहीं मेरा सर फोड़िये- हरीश रावत

आपकी लाठी हक की आवाज उठाने वालों का सर फोड़ने के लिए इतनी ही बेचैन है तो आप प्रदेश की मासूम जनता का नहीं मेरा सर फोड़िये- हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखण्ड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कल गैरसैंण में आंदोलन कारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर त्रिवेंद्र सरकार व भाजपा पर जमकर हमला किया है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखते हुए हरीश रावत ने लिखा है कि,,,,,,

मैं, त्रिवेंद्र सिंह जी से पूछना चाहता हूंँ बल्कि भाजपा से पूछना चाहता हूंँ, कि क्या यह उत्तराखंड राज्य, उत्तराखंड के भाई-बहनों ने इसलिये बनाया कि वो सड़क की मांग को लेकर के, सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर के और दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं का सम्मान करने की मांग को लेकर के भराड़ीसैंण पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे तो उन पर लाठीचार्ज होगा? मैं आज अपने को बहुत आहत और शर्मिंदा महसूस कर रहा हूंँ, उनकी लड़ाई राजनैतिक नहीं है, लाठी हम पर चलाइये। कल मैं, सड़क की शुरुआत में सांकेतिक विरोध पर बैठने की इस लाठीचार्ज से पहले घोषणा कर चुका हूंँ। यदि आपकी लाठी हक की आवाज उठाने वालों का सर फोड़ने के लिए इतनी ही बेचैन है तो आप प्रदेश की मासूम जनता का नहीं मेरा सर फोड़िये।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share