हरिद्वार सिडकुल थाना पुलिस ने मोबाइल चोरों का किया भंडाफोड़, आरोपियों के पास चोरी किए मोबाइल बरामद,,,,,,,

हरिद्वार सिडकुल थाना पुलिस ने मोबाइल चोरों का किया भंडाफोड़, आरोपियों के पास चोरी किए मोबाइल बरामद,,,,,,,

हरिद्वार सिडकुल थाना पुलिस ने मोबाइल चोरों का किया भंडाफोड़, आरोपियों के पास चोरी किए मोबाइल बरामद,,,,,,,

हरिद्वार- सिड़कुल थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के चार आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक सिडकुल पुलिस को मोबाइल लूट के संबंध में सूचना मिली। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरांे को चैक किया। इसी दौरान पुलिस ने दो आरोपितों को घटना में प्रयोग की गई बाइक के साथ फोल्टाज कम्पनी सिडकुल के सामने सर्विस रोड से धर दबोचा। वहीं पुलिस ने दो अन्यों को सिडकुल क्षेत्र से लूटे हुए 05 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पवन कुमार पुत्र चन्दर सिंह निवासी ग्राम मुरादखेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी शास्त्री नगर कडच थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार, रोशन पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम चन्देशवा थाना लहरपुर जिला सितापुर उ.प्र. हाल निवासी इन्तजार के मकान में रावली मैहदूद सिडकुल हरिद्वार, मन्नवर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम जोजगान थाना पुरकाजी जिला मुज्जफरनगर उ.प्र. हाल लक्की टेलीकाम दुकान रावली महदूद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार व तस्बीक पुत्र नसीम अहमद निवासी मौहल्ला पौसियान धाना ज्वालापुर, हरिद्वार हाल दुकानदार नेहमत टेलीकोम पौसीयान तिराहा ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर सभी का चालान कर दिया है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share