हरिद्वार पुलिस का सख्त एक्शन त्यौहारो के सीजन में बिना नंबर प्लेट वाहनों पर चलाया अभियान, दर्जनों वाहन सीज, चालान जारी,,,,

हरिद्वार पुलिस का सख्त एक्शन त्यौहारो के सीजन में बिना नंबर प्लेट वाहनों पर चलाया अभियान, दर्जनों वाहन सीज, चालान जारी,,,,

हरिद्वार पुलिस का सख्त एक्शन त्यौहारो के सीजन में बिना नंबर प्लेट वाहनों पर चलाया अभियान, दर्जनों वाहन सीज, चालान जारी,,,,

हरिद्वार: त्योहारों के सीजन में बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और संदिग्ध वाहनों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर मंगलौर पुलिस द्वारा लंढौरा क्षेत्र में किए गए इस अभियान के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने करीब एक दर्जन बिना नंबर प्लेट के वाहनों को सीज किया, जबकि लगभग 25 वाहनों के चालान कोर्ट और नगद संयोजन शुल्क में किए गए। साथ ही एक दर्जन से अधिक वाहनों पर मौके पर ही नंबर प्लेट लगवाई गई।

पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायत दी कि वे अपने वाहनों पर सही नंबर प्लेट लगवाएं और यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के चैकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।

पुलिस टीम:

1. प्रभारी निरीक्षक – अमरजीत

2. व०उ०नि० – रफत अली

3. उ०नि० – नवीन चौहान

4. उ०नि० – राकेश डिमरी

5. उ०नि० – वीरपाल सिंह

6. अ०उ०नि० – ललिता

7. हे०कां० – शूरवीर

8. कां० – संजय

9. कां० – मनीष

10. कां० – मौ० आमिर

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share