उत्तराखंड स्थानीय जनता एव कांवड़ियों से हरिद्वार पुलिस ने की अपील छोटी -छोटी बातों को लेकर न हो आक्रामक,,,,

उत्तराखंड स्थानीय जनता एव कांवड़ियों से हरिद्वार पुलिस ने की अपील छोटी -छोटी बातों को लेकर न हो आक्रामक,,,,
उत्तराखंड स्थानीय जनता एव कांवड़ियों से हरिद्वार पुलिस ने की अपील छोटी -छोटी बातों को लेकर न हो आक्रामक,,,,

*आमजन एंव शिव भक्तों से हरिद्वार पुलिस की अपील छोटी -छोटी बातों को लेकर न हो आक्रामक*

*किसी भी घटना होने पर कानून को न लें हाथ में, करे पुलिस को सूचित*

*हरिद्वार पुलिस आमजन एवं सभी शिव भक्तों की सेवा में सदैव तत्पर*

हरिद्वार: दिनांक 08/07/25 को कांवड़ यात्रा नहर पटरी मार्ग पर एक रेडी से टक्कर के फल स्वरुप एक कांवड़िए की कांवड़ का जल गिर गया था जिससे क्रोधित होकर कांवड़ियों ने वहां पर मारपीट करने की कोशिश की गई, जिस पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया तथा कांवड़ियों को पुनः पवित्र जल भरने हेतु पुलिस की पीसी कार के माध्यम से हर की पैड़ी भेजा गया जहां से वह लोग पुनः जल भर कर ज्वालापुर आये जहां पर दौनों पक्षों को समझाया गया तत्पश्चात कांवड़िये द्वारा माफी मांगते हुए हरिद्वार पुलिस के सहयोग की सहराना करते हुए ,अपने गन्तवय की ओर रवाना हुए।

हरिद्वार पुलिस शिव भक्त एंव आम जन से अपील करती है कि वह छोटी-छोटी बातों को लेकर अग्रेसिव न हो कानून को किसी प्रकार से हाथ में न लें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो नजदीकी पुलिस को सूचित करें जिसमे हरिद्वार पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव सहायता की जायेगी।

 

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share