किन्नर अखाड़ा- पहला नहीं यह हमारा तीसरा कुंभ स्नान है- पवित्रा नंद गिरी जी
abpindianews, हरिद्वार- महाकुंभ नगरी हरिद्वार में देश के विभिन्न प्रांतों एवं तीर्थ नगरी हरिद्वार में पधारे किन्नर अखाड़ा के संत पवित्र आनंद गिरी से मुलाकात एवं वार्ता का संलग्न वीडियो
वहीं दूसरी ओर आज किन्नर अखाडे के संत ऋषिकेशा नंदगिरी महाराज ने नीलेश्वर महादेव मंदिर में महादेव के दर्शन पूजा कर महादेव से आशीर्वाद लिया।
महाराज ऋषिकेशानंद गिरी ने मंदिर मे महंत प्रेमदास जी महाराज से मंत्रणा एंव नीलेश्वर महादेव मंदिर के इतिहास एंव स्वयंभू नीलेश्वर महादेव से जुड़ी कथाओ की जानकारी प्राप्त की।