“महाकुम्भ हरिद्वार” श्रद्धालुओ को रजिस्ट्रेशन और कोविड टेस्ट लाने की अनिवार्यता नहीं- तिरथ सिंह रावत (CM) उत्तराखंड
abpindianews, हरिद्वार– उत्तराखंड के मुखिया तिरथ सिंह रावत आज हरिद्वार पहुचे, जहाँ उन्होंने सक्षम संस्था द्वारा ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्विद्यालय में आयोजित नेत्र कुम्भ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे। हरिद्वार के ऋषि कुल में आयोजित नेत्र कुंभ मैं पहुंचे तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि संस्था द्वारा आयोजित नेत्र कुंभ अपने आप में एक अच्छी पहल है नर सेवा नारायण सेवा ही सच्ची सेवा है जिसका पालन सक्षम संस्था द्वारा किया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ को और भी अधिक दिव्य भव्य और सुरक्षित बनाने के प्रयास किए जा रहा हैं हरिद्वार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी भी तरह की बाध्यता को समाप्त किया जा रहा है अब किसी भी प्रकार की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है लेकिन कि केन्द्र सरकार की खुद के बचाव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन जरूर किया जाना आवश्यक है जिसके लिए मास्क और सैनिटाइजर अति आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि अब कुंभ मेले में शंकराचार्य के लिए मेला क्षेत्र में टेंटो की व्यवस्था भी की जाएगी जहां पर संत वैरागी आकर अपना डेरा बस आएंगे और श्रद्धालुओं में अपने आशीर्वचन देंगे।