हरिद्वार कुंभ 2021, ब्रह्मकुंड हरिद्वार का दुर्लभ दृश्य
abpindianews, हरिद्वार – हरिद्वार कुंभ 2021 के आकाश में हरिद्वार धर्मनगरी अब धीरे धीरे कुम्भ नगरी में तब्दील होती जा रही है। कुम्भ की तैयारियों जोर शोर से चल रही है कुछ काम है जो पूरे हो गए है उनसे हरिद्वार की एक अलग की छटा देखने को मिल रही है। ऐसा ही नजारा हरिद्वार की धड़कन विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी का देखने को मिल रहा है जहाँ जगमगाती लाइटों के बीच गंगा आरती देखते ही बनती है रोशनी से जगमागा रही हर की पौड़ी का इन दिनों एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है जहां स्टेडियम लाइट से हर की पौड़ी पर रात में भी दिन जैसा माहौल दिख रहा है वही अलग-अलग लाइटों से हर की पौड़ी की सुंदरता देखने को ही बनती है। जिसने भी यह मनोरम दृश्य देखा वह व्यक्ति मंत्र मुक्त हो गया।