निरंजनी अखाड़े के रमता पंचो ने नगर प्रवेश कर किया कुंभ का आगाज

निरंजनी अखाड़े के रमता पंचो ने नगर प्रवेश कर किया कुंभ का आगाज

abpindianews, हरिद्वार – हरिद्वार कुंभ की तैयारियों से धर्म नगरी में बढ़ रही है चहल पहल आज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के रमता पंचों ने नगर में प्रवेश किया। नगर प्रवेश से पहले निरंजनी अखाड़े से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। एसएमजेएन कॉलेज में बनी छावनी में मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी साधु संतों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान अखाड़ा परिषद के महामंत्री नरेंद्र गिरी महाराज और महामंत्री हरिगिरी महाराज भी मौजूद रहे।

नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि नंदिनी अखाड़े के रमता पंचों के नगर प्रवेश के साथ ही मेले का आगाज हो गया है अब यह संत कॉलेज में बने छावनी में ही रहेंगे और 3 मार्च को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के साथ अखाड़े में बनी छावनी में प्रवेश करेंगे। प्रवेश से पहले अखाड़े की भव्य पेशवाई भी निकाली जाएगी।


आपको बता दें कि अखाड़ो से जुड़े रमता पंच उन संतो को कहा जाता है जो जीवनभर भ्रमण ही करते रहते है। नरेंद्र गिरी महाराज ने यह भी बताया कि अभी निरंजनी अखाड़े के सभी नागा सन्यासी हरिद्वार नहीं पहुंचे हैं 3 मार्च तक बड़ी संख्या में नागा सन्यासी भी हरिद्वार पहुंच जाएंगे फिर सभी संत एकत्रित होकर एसएन जैन कॉलेज से निकलकर निरंजनी अखाड़े में बनी छावनी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान उनके अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज भी मौजूद रहेंगे। कॉलेज में इन पंचो के लिए खुले मैदान में टैंट बनाये गए इन्ही टेंटो में इनके रहने, खाने पीने की सभी व्यवस्था भी की गई है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share