हरिद्वार पहुची देव डोलियों ने किया माँ गंगा मे प्रतीकात्मक स्नान
abpindianews, हरिद्वार – हरिद्वार कुंभ मेले में स्नान करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के तीन देव स्थानों से देव डोलियां हरिद्वार पहुंची। रविवार सुबह तीनो देव डोलियों को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कराया गया।
कुंभ मेला प्रतीकात्मक होने और कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सिर्फ तीन देव डोलिया ही स्नान के लिए हरिद्वार पहुंची हैं। देवभूमि संस्कृति विरासत शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत गांव वासी ने बताया कि देव डोलियों का स्नान कार्यक्रम भी प्रतीकात्मक किया जा रहा है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हजारों लोगों को देव डोलियों के स्नान में पहुंचना था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद अब सिर्फ तीन देव डोलियां ही स्नान के लिए आई हैं।