हरिद्वार की जनता को कोरोना के अभिशाप से बचाने देवदूत बनकर सामने आए मदन कौशिक। नए कोविड अस्पताल के साथ ही ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर जोर
abpindianews, हरिद्वार – प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और कोविड-19 से जूझ रहे मरीज़ों के इलाज बेहतर इलाज के लिये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बड़े क़दम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलकर हरिद्वार के अस्पतालों में सुविधा जुटाने के लिए काम शुरू करा दिया हैं। उनके प्रयास से कुंभ-21 में बने पंतद्वीप पार्किंग में बेस अस्पताल को यथावत रखने के साथ उसमें ऑक्सीजन बेड लगवाने, डॉक्टर तैनात करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के साथ अन्य अस्पतालों में भी व्यवस्था जुटाने के लिए काम शुरू हो गया है।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि शांतिकुंज में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के लिए शांतिकुंज के प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या से बात हो गईं हैं। जल्द ही शांतिकुंज में कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा।
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में विवेकानंद ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री रामप्रकाश अस्पताल में 50 बेड अस्पताल बनाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा।
इसी के साथ दूधाधारी चौक स्थित बाबा बर्फ़ानी अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टर तैनात करवाने के साथ ऑक्सीजन के बेड बढ़वाने के साथ लगभग 400 बेड की सुविधा हो जाएगी। मिशन अस्पताल कनखल, श्री भूमानंद अस्पताल, भेल के अस्पताल, मेट्रो अस्पताल के साथ ट्रस्ट के अस्पतालों में कोविड के मरीज़ों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था जुटाने के प्रयास तेज़ कर दिए हैं।
मेला अस्पताल हरिद्वार की आ रही शिकायतों को दूर कराने के साथ ही अन्य सरकारी अस्पतालों में कोविड के मरीज़ों को भर्ती करने के लिए सीएमओ डॉक्टर एस के झा को निर्देश दिए हैं। मदन कौशिक के इन प्रयासों से जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो जाएगा और मरीज़ों को तत्काल इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।