हरिद्वार चाइनीज़ मांझा ले रहा है बेकसूर लोगों की जान, चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर प्रशासन की निरर्थक कार्यवाही और जनता हैरान- डा. मनू शिवपुरी

हरिद्वार चाइनीज़ मांझा ले रहा है बेकसूर लोगों की जान, चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर प्रशासन की निरर्थक कार्यवाही और जनता हैरान- डा. मनू शिवपुरी

हरिद्वार चाइनीज़ मांझा ले रहा है बेकसूर लोगों की जान, चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर प्रशासन की निरर्थक कार्यवाही और जनता हैरान- डा. मनू शिवपुरी

हरिद्वार- यह दुखद हत्याकांड पढ़ते ही मैने तुरंत SSP डोभाल से कॉल पर बात की, चाइनीज मांझे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगे, तुरंत छापेमारी कर, कड़ा दंडित करें, पूर्व में भी इस विषय हेतु अनगिनत पत्र मुख्य मंत्री जी, डीएम और SSP को सौंप चुकी हूं।

जिसपर कार्यवाही भी की जाती है परंतु पूर्णतः अपर्याप्त …..
बेहद विस्मित हूं
आज फिर एक युवक इस डोर का शिकार हो गया,एक परिवार अनाथ हो गया है।

हम लोग प्रयास करने के बाद सिर्फ मूक हो जाते है क्योंकि ऐक्शन करना हमारी क्षमता से परे है।

हम सदैव अपनी टीम, जो कि अधिकांश दुकान दार ही हैं। सब चाहते हैं कि इस पर कड़ी दंड व्यवस्था हो। किंतु प्रशाशन की इच्छा शक्ति एवं पुर्ण सहयोग के बिना कुछ नहीं हो सकता है।

ये एक जनआंदोलन बनाने की आवश्यकता है। ताकि हर व्यक्ति जागरूक होकर अपने पड़ोस में उड़ाई जा रही चीनी डोर को बच्चों द्वारा उडाने पर प्रतिबंध लगाएं ।क्योंकि जितना विक्रेता दोषी है उतना ही ग्राहक भी दोषी है। हर कोई सोचता है कि इसकी पहल कोई और करें मैं क्यों करूं ? बस इसी बात पर यह चाइनीस डोर हत्याएं करती हुई आसमान में लहरा रही है- डॉ मनू शिवपुरी (ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)

 

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share