“हरिद्वार बड़ी खबर” कांवड़ यात्रा में भी ड्राई क्षेत्र में बिक रही थी अवैध शराब , भारी मात्रा में शराब सहित एक महिला और पुरुष गिरफ्तार साथी हुए फरार,,,,,

“हरिद्वार बड़ी खबर” कांवड़ यात्रा में भी ड्राई क्षेत्र में बिक रही थी अवैध शराब , भारी मात्रा में शराब सहित एक महिला और पुरुष गिरफ्तार साथी हुए फरार,,,,,
हरिद्वार- हरिद्वार कांवड़ मेले में पुलिस ने अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। देर रात हर की पैड़ी चौकी के पास बनी एक पुरानी हवेली से यह जकीरा बरामद किया गया। कांवड़ मेले में आए लोगों को यहीं से शराब की सप्लाई की जा रही थी।
सावन आते ही कांवड़ मेले की रौनक शुरु हो जाती है. हरिद्वार में लगने वाले कांवड़ मेले में देश के अलग-अलग हिस्से से लोग आते हैं. गंगाजल भरकर ये भक्त अपनी कांवड़ यात्रा पर निकल जाते हैं. इस दौरान हरिद्वार में मेला लगता है, जिसकी वजह से काफी रौनक रहती है. हरिद्वार में हर की पैड़ी सहित कुछ किलोमीटर का एरिया ड्राई एरिया घोषित किया गया है. यानी यहां शराब प्रतिबंधित है. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व जो आम दिनों में इस ड्राई क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई करते हैं उनके हौसले देखते ही बनते हैं। देश की विभिन्न प्रांतो से आए सैन्य बल के होते हुए वह लोग कांवड़ियों के बीच भेच रहे थे धडेले से अवैध शराब. सोचने वाली बात यह है कि हरिद्वार में चुपके चुपके पर पुलिस की भारी तैनाती के बावजूद भी सोचने वाली बात यह है कि यह लोग ड्राई क्षेत्र में कैसे लाएं होंगे इतना बड़ा अवैध शराब का जखीरा,
हरिद्वार में कांवड मेले के दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. देर रात हर की पैड़ी चौकी क्षेत्र में गिरी की हवेली पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब के 750 पव्वे और 20 बियर की कैन बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार कर रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि उनके साथ शामिल दो महिलाएं फरार बताई जा रही हैं.
कांवड़ियों बनकर कांवड़ियों को बेच रहे थे शराब
ड्राई एरिया होने की वजह से यहां दुकानों से शराब नहीं खरीदी जा सकती. ऐसे में ये लोग अपने पर्सनल कांटेक्ट के आधार पर शराब की सप्लाई करते थे. इस गिरोह के कारोबारी अवैध शराब कांवड मेले की भीड़भाड़ में बेच रहे थे. दो मर्दों और दो औरतों का ये गिरोह भीड़ में कांवड़िये का भेष धरकर जाते थे. इसके बाद अपने कस्टमर्स की तलाश करते थे. एक बारे कस्टमर मिल जाता तो उसे महंगे दाम में शराब बेची जाती थी. इसकी भनक जैसे ही पुलिस को लगी, उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इनके शराब के ठिकाने पर रेड मारकर सारी अवैध शराब जब्त कर ली है.
ऐसे चल रहा है ड्राई क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार?
गौरतलब है कि हरिद्वार ड्राई एरिया है और यहां शराब पर प्रतिबंध लगा है. बावजूद इसके समय-समय पर यहां अवैध शराब पकड़ी जाती है. इस समय हरिद्वार में कांवड मेला चल रहा है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि इतने कड़े पहरे के बावजूद अवैध शराब का कारोबार कैसे चल रहा था?
ड्राई क्षेत्र में कहा तक फैला है इन अवैध शराब कारोबारियों का कालाजाल और क्या है इसकी वजह,,,,,
उक्त विषय पर हरिद्वार की जनता का स्पष्ट कहना है कि बिना जिम्मेदार विभाग की मिलीभगत के धर्मनगरी हरिद्वार के ड्राई क्षेत्र में शराब का कारोबार होना संभव नहीं है यह तो यात्रा का समय है आम दिनों में भी हरिद्वार के ड्राई एरिया में अवैध शराब एवं नशे के अन्य कारोबारी बेखौफ खुलेआम अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं, ड्राई क्षेत्र में बात करें तो हर की पौड़ी के समीप, भीमगोड़ा, ब्रह्मपुरी, परशुराम चौक, पुराना रानीपुर मोड़, भगत सिंह चौक, बंगाली मोड- कनखल चौक, मोहल्ला कड़छ ज्वालापुर आदि अन्य ऐसी कई जगह मौजूद है जहां विभाग की लापरवाही या मिलीभगत के चलते खुलेआम शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का कारोबार धडेले से फल फूल रहा है.